गोरखपुर:यातायात पुलिस की तूफानी चेकिंग,अब सबको करना पड़ेगा ट्राफीक का पालन

गोरखपुर:यातायात पुलिस की तूफानी चेकिंग,अब सबको करना पड़ेगा ट्राफीक का पालन
गोरखपुर:यातायात पुलिस की तूफानी चेकिंग,अब सबको करना पड़ेगा ट्राफीक का पालनगोरखपुर में यातायात पुलिस की तूफानी चेकिंग
चाहे सरकारी बस हो या प्राइवेट दो पहिया वाहन हो या चार पहिया अब सबको करना पड़ेगा ट्राफीक नियमो का करना पड़ेगा पालन
विशेष संवाददाता-जफर खान 
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर::पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा और क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पैडलेगंज चौराहे पर सघन चेकिंग कर रहे है किसी का कोई भी जुगाड़ काम नही कर रहा है चाहे सरकारी बस हो या प्राइवेट दो पहिया वाहन अब सबको करना पड़ेगा ट्राफीक नियमो का करना पड़ेगा पालन
अभियान चला कर शहर में दो पहिया वाहनों से बढ़ती हुई घटनाओं , वाहनो के चोरी एवं गलत इस्तेमाल पर अंकुश लगते हुए जिले के समस्त थानों में समय बदल बदल कर नए सब इंस्पेक्टर एवं यातायात पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के अभियान को सफल बनाने एवम गोरखपुर की जनता के सुगम यातायात के लिए कटिबद्ध है जागरुकता के तहत आम नागरिकों को परिचय एवं प्रस्सति पत्र भी बाटे गये।
किसी भी प्रकार के यूनियन बाज़ी एवं गलत ढंग से रसूक दिखाने वालो को इस अभियान के द्वारा संदेश दिया जाएगा आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करते है और उम्मीद करते है कि यातायात नियमो को पालन करे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे