नेपाल:भूस्खलन से सोनौली पोखरा मार्ग बन्द,चार घायल
भूस्खलन से सोनौली पोखरा मार्ग बन्द
मलबे की चपेट में आने से चार घायल
आई एन न्यूज़ ब्यूरो सोनौली:नेपाल के बुटवल से पोखरा मार्ग पर भूस्खलन होने से सोनौली पोखरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है । मलबे की चपेट में आने से रास्ते से गुजर रहे बाईक और कार में सवार चार लोग घायल हो गए है जिनका उपचार अंचलपुर बुटवल के अस्पताल में हो रहा है। मार्ग पर आवागमन को नेपाली प्रशासन ने रोक दिया है। मलबा हटाये जाने का काम चल रहा है।
पुलिस उपनिरिक्षक बुटवल माधव बुढाथोकी ने गुरुवार को पत्रकारो को बताया की बुधवार की सुबह पोखरा सोनौली मार्ग के पाल्पा सिद्धबाबा मंदिर के पास एका एक हुए भूस्खलन में रास्ते से गुजर रहे एक बाईक पर सवार बुटवल निवासी दिलीप न्यौपाने और उनकी पत्नी नमिता पुत्री प्रतिष्ठा समेत कार सवार रीमा घायल हो गए है घटना के बाद रास्ते को बन्द कर मलबा हटाने का कार्य जारी है आज शाम से एक तरफ के रास्ते को खोला जाएगा।
हादसे के कारण बुटवल से पाल्पा होते हुये बाग्लुंग और पोखरा जाने का रास्ता बंद हो गया है। सैकड़ों यात्री फंसे हैं और रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। नेपाली प्रशासन का कहना है कि मलबा हटते ही आवागमन शुरु कर दिया जायेगा।