स्वच्छ भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे…संजीव
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ के स्वछता ही सेवा अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए सोनौली के भाजपा सेक्टर प्रभारी संजीव जायसवाल ने अपने टीम के साथ कूड़ा ठेले को लेकर नगर में भ्रमण कर लोगो से ठेले में कचरा मांगा और डालने की अपील किया ।
शुकवार की सुबह करीब आठ बजे भाजपा युवा नेता संजीव जायसवाल के नेतृत्व में सोनौली कस्वे के राम जानकी मंदिर परिसर में नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर स्वछता पर चर्चा किया ।
और नगर स्वच्छता के प्रति आम लोगो में जागरूकता लाने के लिए कूड़े का ठेला लेकर नगर मे भ्रमण किया और माता और बहनो से कूड़े को कूड़ा ढेले में डालने की अपील किया।
इस मौके पर नगर को स्वछत रखने के लिए संजीव जायसवाल ने दो कूड़ेदान ट्राली सोनौली नगर को सौपा है।
श्री जायसवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने में हमें गंदगी को दूर भगाना है स्वच्छ भारत बनाना है। स्वछता से समाज स्वास्थ रहेगा तभी इस क्षेत्र का विकास सम्भव है। इस मौके पर मुख्य रूप सें भाजपा नगर अध्यक्ष प्रेम जायसवाल,राम बृच्छ सिंह, राजू भारती,जुगुल किशोर,गुड्डू जायसवाल,राहुल चौरसिया,अनिकेत जैसवाल,रवि वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।