आपके प्यार और दुलार का मेरा पूरा परिवार कर्जदार रहेगा- कुँवरअखिलेश सिह
फरेन्दा से लेकर नौतनवा तक भब्य स्वागत हुआ विधायक नौतनवा का ——विधायक के स्वागत के लिए हजारो की संख्या मे वाहनो का रहा काफिला —-
सोनौली कार्यालय /महराजगंज
जनता ने जो प्यार और दुलार मेरे अनुज को दिया है उसका मै आभारी रहूगा मेरा पूरा परिवार जनता का कर्जदार रहेगा । वीमार रहने के बाद भी मुख्य मंत्री से मिलकर विजली सूखा रोहिन नदी पर बाध का निर्माण होगा और शिघ्र ही मुख्यमंत्री जी आपके बीच आयेगे ।
उक्त बाते शनिवार को सपा के पूर्व सासंद महराजगंज कुॅवंर अरिवलेश सिह ने कहा ।
विधायक नौतनवा मुन्ना सिह ने सबको प्रणाम करते हुए आभार प्रकट करते हु कहा कि मै तो घबरा गया था लेकिन आपके प्यार ने मुझे फिर से आपके बीच लाकर खडा का दिया है । जीना है हमका तोहरे गली मरना है हमका तोहरे गली मे । मुख्यमंत्री को बधाई दी और अपने द्वारा कराये गये कायौ को गिनाया ।
स्मरण रहे कि गत तीन महीने बाद कैसर से मुक्त होकर लखनऊ से लौटे कर नौतनवा विधान सभा स्थित अपने घर के लिए आ रहे नौतनवा विधायक कुवर कौशल सिह के आगमन की खबर पर क्षेत्र की जनता के साथ ही फरेन्दा से लेकर रनियापुर कोल्हुई के लोगो मे खासा उत्साह रहा । आम जनता सडक पर उतर कर खुशीं का इजहार कर रही थी। इस क्रम मे आज नौतनवा के छपवा मे ग्रामीणो ने भब्य स्वागत किया ।और नौतनवा कस्वे के घंटाघर चौक पर आयोजित स्वागत सभा को नौतनवा के वरिष्ट नेता जमाल अहमद नौतनवा नगर के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान राजू दूवे ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिह जितेन्द्र यादव आदि ने अपने विचार प्रकट किया ।
बताया गया है कि दो हजार मोटर साइकिल तीन सौ कारो के रेला के साथ श्री सिह के समर्थक स्वागत करते हए नौतनवा पहुंचे। नौतनवा के बाई पास चौराहे पर भारी संख्या मे अपने समथर्को के साथ पुर्व चेयर मैन नौतनवा गुडडू ने उनका भब्य स्वागत किया ।