सीएम आवास के सामने की आत्मदाह की कोशिश,पुलिस के फर्जी मुकदमे से था परेशान युवक
सीएम आवास के सामने की आत्मदाह की कोशिश,पुलिस के फर्जी मुकदमे से था परेशान युवक
आई एन न्यूज़ लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के गौतमपल्ली क्षेत्र में आज एक युवक ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह कुछ विकलांग अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास आये थे। उनके साथ एक पीलीभीत निवासी युवक भी आ गया। उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया और आग लगाने की कोशिश की। इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पीलीभीत में उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया है और आये दिन उसे परेशान कर रही है।