नेपाल-सुरक्षा प्रमुख और गृह सचिव के सहयोग से गृहमंत्री पर वोट मागने का आरोप

नेपाल-सुरक्षा प्रमुख और गृह सचिव के सहयोग से गृहमंत्री पर वोट मागने का आरोप

नेपाल-सुरक्षा प्रमुख और गृह सचिव के सहयोग से गृहमंत्री पर वोट मागने का आरोपनेपाल-सुरक्षा प्रमुख और गृह सचिव के सहयोग से गृहमंत्री पर वोट मागने का आरोप 

आई एन न्यूज काठमांडू :नेपाल में निर्वाचन आचार संहिता उल्लघंन के आरोप में नेपाली कांग्रेस रुकुम जिला के सभापति ने गृहमन्त्री जनार्दन शर्मा के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में मुद्दा दायर किया है ।
रुकुम जिला निर्वाचन कार्यालय में दायर मुद्दा मे कहा गया है कि गृहमन्त्री शर्मा ने सरकारी स्रोत–साधन का खुला दुरुपयोग करते हुए निर्वाचन आचार संहिताको उलंघन किया है ।
कांग्रेस के पूर्वी रुकुम में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में गृहमन्त्री शर्मा ने निर्वाचन आचारसंहिता उलंघन किया। नेपाली कांग्रेस के रुकुम जिला सभापति मानबहादुर नेपाली ने कहा कि शर्मा बहालवाला मंत्री हैं और वह नेपाली सेना की होलिकॉप्टर प्रयोग कर यहां आए हैं, यहां के सुरक्षा प्रमुख और गृह सचिव के सहयोग में वोट मांग रहे हैं । यह शक्ति का दुरुपयोग और निर्वाचन आचार संहिता की उलंघन है ।’
शर्मा विरुद्ध दयार मुद्दा संबंधी बोधार्थ प्रधानमन्त्री कार्यालय और निर्वाचन कार्यालय में भी दिया गया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे