नेपाली सेना में 27 सौ युवक युवतियों भर्ती जाने पद,योग्यता

इंडो नेपाल न्यूज़ काठमांडू:: नेपाली सेना में २७ सौ युवा–युवतिओं के लिए भर्ती शुरू । रविवार गोरखापत्र में एक सूचना प्रकाशित करते हुए नेपाली सेना, भर्ना छनौट निर्देशनालय ने युवा–युवतिओं के लिए दरखास्त आह्वान किया है ।
नेपाली सेना ने सैनिक जवान से लेकर सहायक पण्डित हुद्दा, ड्राइभर, फलोवर्स लेखा जमल्दार, लोहकार, धोबी, सूचिकार, केशकर्तक, चर्मकर्मी, सिकर्मी आदि पद में २ हजार ७ सौ १ पद में दरखास्त आह्वान किया है । अलग–अलग पद के लिए अलग–अलग योग्यता और उम्र हद निर्धारण किया गया है । आगामी कार्तिक २० गते तक दरखास्त किया जा सकता है । कक्षा ८ उत्तीर्ण से लेकर विभिन्न सीपमुलक काम में दक्ष व्यक्ति दरखास्त पेश कर सकते हैं ।