6 बजे के बाद अब शहर में नही घुसेंगे ईंट से लदे ट्रैक्टर-ट्राली
6 बजे के बाद अब शहर में नही घुसेंगे ईंट से लदे ट्रैक्टर-ट्राली
शहर को जाम से निजाद दिलाने की यातायात पुलिस की एक नयी पहल
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर :गोरखपुर शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए गोरखपुर पुलिस ने कवायद जारी है। एक बार फिर से यह आदेश जारी कर दिया गया है कि सुबह 6 बजे के बाद ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली व भारी वाहन शहर में नहीं घुसेंगे। यानी कल 9 सितंबर से इनकी नो इंट्री लागू हो जाएगी।
रविवार को पुलिस सभागार में हुई बैठक में सीओ यातायात प्रवीण कुमार सिंह ने मातहतों से कहा कि इसे प्रभावी ढंग से लागू कराया जाये। ताकि शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी ट्रैक्टर-ट्राली या ट्रक शहर में घुसे होंगे उन्हें एक घंटे के अंदर यानी कि सुबह सात बजे तक शहर छोड़ देना होगा। इसके बाद निकलते हैं तो उनका चालान काटा जाएगा। साथ ही सभी चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी अनिवार्य रूप से अपने पास रखना होगा।
पुलिस के पकडऩे पर यदि वे आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।