और नोमेस लैन्ड के जमीन का ही करा दिया ब्याना —–

और नोमेस लैन्ड के जमीन का ही करा दिया ब्याना -----

सोनौली कार्यालय । महराजगंज
भारत नेपाल सरहद पर बसा गाव केवटलिया के पास जमीन के एक दलाल ने नेपाल के एक व्यापारी के हाथ नोमेस लैन्ड का ही ब्याना करा दिया ।
मिले खबरो के मुताविक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केवटलिया के सटे नोमेस लैन्ड को छूते हुए करीब 25 डिसमिल एक ब्यक्ति की खेत है । उसको बेचने के लिए उसने कुछ दलालो का सहयोग लिया । और एक दलाल ने नेपाल के व्यापारी को 25 को 35 डिसमिल बताकर कुछ ब्याना करा दिया । बात अभी लिखा पढी तक पहुचने ही वाला था कि मामला खुल गया ।
बताया गया है कि दलाल ने भारी कमीशन के चक्कर मे नो मेन्स लैन्ड को भी बेचवाने का ठेका ले लिया । और ब्याना भी करा दिया ।
स्मरण रहे कि इस समय सीमावर्ती क्षेत्र मे अवैध रुप से जमीन खरीद विर्की का कार्य तेज चल रहा है । जो लोग लालच मे फस कर जमीने खरीद रहे है वह हमेशा के लिए परेशान हो रहे है । इस लिए किसी भी जमीन को खरीदने से पहले जाचे जरुर ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे