पुलिस का बदमासो से मुठभेड़, लगी गोली, दो पुलिस अधिकारी घायल

पुलिस का बदमासो से मुठभेड़, लगी गोली, दो पुलिस अधिकारी घायल

पुलिस का बदमासो से मुठभेड़, लगी गोली, दो पुलिस अधिकारी घायल

पुलिस का बदमासो से मुठभेड़ लगी गोली दो पुलिस अधिकारी घायल।
आई एन न्यूज कुशीनगर डेस्क: जिले के पटहेरवा के शेरपुर और खैरटिया के बीच रविवार की शाम 7.30 बजे एका एक पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में कसया एसओ गजेंद्र राय एवं स्वाट टीम प्रभारी श्याम लाल यादव गोली लगने से जख्मी हो गए । दूसरी ओर पुलिस की गोली से एक बदमाश के जख्मी होने की खबर है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पुलिसकर्मियों को भी उपचार के लिए फाजिलनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यही पर जख्मी बदमाश को भी उपचार दिलाया जा रहा है। पुलिस की टीमें पकड़े गए बदमाश के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हैं।
पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश शुक्रवार की रात फाजिलनगर में हुए व्यवसायी की हत्या में शामिल रहे हैं।            पुलिस का बदमासो से मुठभेड़, लगी गोली, दो पुलिस अधिकारी घायल
सूत्र बताते है कि रविवार को व्यवसायी हत्याकांड के आरोपी बिहार भाग रहे थे । पुलिस के मुताबिक बाइक पर सवार दो बदमाश बिहार की ओर जा रहे थे। इन दोनों की पुलिस को फाजिलनगर में हुए अभिषेक वर्मा हत्याकांड में तलाश थी। पीछा कर पुलिस ने पटहेरवा थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के सामने बदमाशों को घेर लिया। अचानक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जख्मी हो गया। बदमाश को बाये पैर में गोली लगी थी जिसके कारण वह भाग नहीं सका।  मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी श्याम लाल यादव को हाथ मे गोली लग गई। एसओ कसया गजेंद्र राय को भी बाह में गोली लगी। बदमाशों को एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश की पहचान समीर खान पुत्र नन्हे खान ग्राम जमालपुर थाना पडरौना के रूप में हुई है।
उधर मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एडिसनल एसपी सीओ तमकुही हरिगोविंद तिवारी, एसओ पटहेरवा  उमाशंकर यादव व एसओ तुर्कपट्टी सहित कई थानों की पुलिस वारदात स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे