बृद्ध दंपति की हत्या का 36 घंटो में हो सकता है खुलासा- सीओ

बृद्ध दंपति की हत्या का 36 घंटो में हो सकता है खुलासा- सीओ

बृद्ध दंपति की हत्या का 36 घंटो में हो सकता है खुलासा- सीओ
डबल मडर के हत्या अरोपियों तक पहुंची पुलिस ।
आई एन न्यूज़ सोनौली ब्यूरो:
नौतनवा कस्बे के वार्ड न०12 सिद्धार्थनगर मुहल्ले में बीते माह हुए वृद्ध दंपति जयराम यादव व पत्नी सोहराती देवी की हत्या के आरोपियो तक पुलिस पहुंच गयी है और अब शीघ्र ही खुलासे की संभावना है ।
स्मरण रहे कि हत्या के करीब 29 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा न होने के कारण उनके परिजनो का आक्रोश लगातार बढता जा रहा है जिसको देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गयी है ।और कई स्थानो पर लगातार छापेमारी का दौर जारी है। इस सिलसिले में नौतनवा पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में भी ले रखा है ।
इस संवध में सीओ नौतनवा सुरेश कुमार रवि का कहना है कि हत्या आरोपियो तक पुलिस पहुंच गयी है और 36 घंटे में खुलासा हो सकता है ।
बता दे कि बीते 16 सितंबर को अज्ञात लोगो द्वारा वृद्ध दंपति जयराम यादव व पत्नी सोहराती देवी की घर के अन्दर गला रेत कर हत्या का दिया और हत्यारे फरार हो गये। हत्यारो की गिरफतारी की मांग को लेकर स्थानीय नागरिको के साथ नौतनवा तहसील में उक्त हत्या के खुलासे को लेकर उनके परिजनो द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे