गोरखपुर में मैट्रो की तैयारिया हुई तेज,कार्यदायी संस्था ने अधिकारियो के साथ किया सर्वे
गोरखपुर में मैट्रो की तैयारिया हुई तेज,कार्यदायी संस्था ने अधिकारियो के साथ किया सर्वे।
समरेन्द्र सिंह संवाददाता
आई एन न्यूज गोरखपुर:
महानगर में मेट्रो निर्माण का डीपीआर कर रही राइट्स ने सोमवार को बिजली निगम के अभियंताओं के साथ तारामंडल और रुस्तमपुर क्षेत्र का जायजा लिया। इसकेे लिए प्रस्तावित रुट पर बिजली आपूर्ति लाइन का जायजा लिया गया यह जानने का भी प्रयास किया गया कि कहा पर भूमिगत केबल है और कहा ओवरहेड आपूर्ति लाइन।
तारामंडल क्षेत्र में 33 केवी लाइन भूमिगत मिली, रुस्तमपुर क्षेत्र में 11 केवी लाइन के केबल भूमिगत मिली, जबकि कुछ मोहल्लों में ओवरहेड लाइन मिली। इन क्षेत्रों का सर्वे करने के बाद राइट्स ने राप्तीनगर और खोराबार क्षेत्र का जायजा लिया।
सराहा इस्टेट उपकेन्द्र को जाने वाली लाइन के तार इंजीनियर कालेज गेट के पास भी ओवरहेड बनी है। राइट्स ने अभियंताओं से यह भी चर्चा किया कि ओवरहेड लाइन और भूमिगत केबल को शिफ्ट करने में क्या खर्च आएगा?
कार्यदायी संस्था राइट्स के लोगों को गोलघर क्षेत्र के एसडीओ अभिषेक सिंह ने जीडीए और रुस्तमपुर क्षेत्र का सर्वे कराया। मेट्रो के प्रस्तावित रुट पर चर्चा करने के साथ ही उसमें आने वाली बाधाओ पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।