महाव दो स्थानो पर टूटा मचाया तांडव ——–
महाव दो स्थानो पर टूटा मचाया तांडव ——–
बरगदवा । महराजगंज
पहाडी नदियो से जुडी महाव नदी मे उफान आते ही महाव दो स्थानो पर टूट गया है । महाव तटबंध नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के दोगहरा व कोहगड्डी के सामने टूटने से सैकड़ो एकड़ धान की फसल डूब गयी है । किशान परेशान है जिम्मेदार अधिकारयो ने अबतक संज्ञान नही लिया है । बाढ को लेकर ग्रामीण भयभीत है ।