महानगर में समुचित विकास को लेकर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी

महानगर में समुचित विकास को लेकर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी

महानगर में समुचित विकास को लेकर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी।        महानगर में समुचित विकास को लेकर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी

उप चुनाव की तैयारी को लेकर भी अभी से पीस पार्टी का मंथन शुरू।
        (विशेष संवाददाता गोरखपुर इंडो नेपाल न्यूज़)                            आई एन न्यूज गोरखपुर :
पीस पार्टी ने आज एक स्थानीय मैरिज हाउस में नगर निगम निकाय चुनाव के सम्बंध में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता अताउल्लाह शाही ने किया।
बैठक में चर्चा की गई कि ज्यादा से ज्यादा सीटो पर पीस पार्टी चुनाव जीते जो लोग पार्टी से जुड़े है उनको प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही जो जिताऊ उम्मीदवार है उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक प्रतियाशियो का चयन सात सदस्यीय टीम द्वारा किया जाएगा। जिसमे जिला और महानगर का चयन होगा ।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश की सत्ताधारी सरकार द्वारा विकास के नाम पर आया हुआ धन का दुरुपयोग हो रहा है
महानगर में कही पर कोई काम नही हुआ है जितने भी वार्ड है सभी वार्डो में ना सड़क का निर्माण हुआ है ना ही नाली बनी है और चारो तरफ गन्दगी का अंबार लगा हुआ है ।
पीस पार्टी इस बार के नगर निकाय चुनाव में इन्ही सब मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और लोगो को बताएगी की किस तरह से वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर सीधी सादी जनता को बेवकूफ बनाया है। बैठक में मुख्य रुप से कमरे आलम जिला कार्यकारिणी सदस्य फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव पूर्व शहर विधान सभा प्रत्याशी मकसूद अहमद जिलाउपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मण्डल प्रभारी इमदाद इमाम संगठन महासचिव मोहम्मद आजम जिला सचिव जहांगीर अहमद खान महानगर अध्यक्ष महफ़ूज़रह्मान तबारक हुसैन इरफानुल्लाह अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे