इस क्षेत्र के लोग मूल भूत सुविधाओ से भी अछूते–दीपक बाबा
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो :: बसपा नेता ने सोनौली क्षेत्र के चार ग्राम सभाओ का भ्रमण कर आज गांव के लोगो से मिले और उनकी समस्याओ को गम्भीरता से सुना।
नव सृजित सोनौली नगर पंचायत से बहुजन समाज पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने हेतू कमर कस चुके दीपक बाबा ने मंगलवार को सोनौली नगर पंचायत से जुड़े चार ग्राम सभा श्यामकाट पिपरहिया नौनिया जुगौली सोनौली का भ्रमण कर लोगो से मिलकर दलितो की ब्यथा सुनी और हर सम्भव सहयोग का उन्हें अश्वासन दिया ।
इंडो-नेपाल न्यूज कार्यालय पहुंचे बसपा नेता दीपक बाबा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है इस क्षेत्र के ग्रामीण आज भी अपने मूल भूत सुविधाओ से अछूते है।
शुद्ध पेयजल भी इन्हे नसीब नहीं हो पा रहा है। इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या सफाई और शुद्ध जल की है। उक्त समस्या के निदान के लिए सबके सहयोग की जरूरत है।