सोनौली पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न —

सोनौली पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ---

सोनौली पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ——
सोनौली कार्यालय /महराजगज
स्थानीय कस्वे के व्यापारियो के साथ सोनोली पुलिस चौकी पर एक बैठक समपन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता
सोनौली कोतवाल आर के सिह ने किया । त्योहारो से शांति बनाये रखने के लिए सामी के सहयोग की अपील किया । बैठक मे उपस्थित नगर के लाइसेसी बन्दुक धारियो से कहा कि सभी अपने अपने बन्दुको का सत्यापन करा ले । साथ ही उन्हे सुझाव दिया कि अधिक उम्र के लोग अपने नाम से लिये गये अशलहो को को टान्सफर कर दे ७०, ७५ , बर्ष के उम्र बाले जल्द से जल्द टान्सफर नही करेगे तो लाईसेन्स रद हो सकती है । त्यवहारो को देखते हुये आज सोनौली के ब्यपारियो से आवश्यक जानकारी और सुझाव लिया । इस मौके पर नगर के तमाम व्यापारी उपस्थित रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे