महराजगंज:शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए तैयारी पूरी, 12 केन्दों पर होगी परीक्षा
महराजगंज:शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए तैयारी पूरी, 12 केन्दों पर होगी परीक्षा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:: महराजगंज जिले में 15 अक्टूबर को होनेे वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा से लेकर जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। 12 केंद्रों पर 14,380 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्राथमिक स्तर के लिए 7,023 और उच्च प्राथमिक स्तर में 7,357 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से कडे़ इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर जरूरी संसाधनों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। तीन सचल दल का गठन भी हो चुका है। परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज घुघली केंद्र पर एक हजार, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली में 1200, दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक बाजार में 1200, जीएसवीएस इंटर कॉलेज महराजगंज में 1400, राजकीय बालिका इंटर कालेज महराजगंज में एक हजार, जवाहर लाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में दो हजार, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज मथुरा नगर आनंदनगर में 860, एलबीएस पीजी कालेज आनंदनगर में 1200, महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज में एक हजार, पंचायत इंटर कालेज परतावल में 1200, सेठ आनन्दराम जयपुरिया इंटर कालेज आनंदनगर में 1400 और शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली बाजार में 1200 अभ्यर्थी टीईटी में शामिल होंगे। परीक्षा प्रथम पाली 10.00 बजे दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से सांय 5.00 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट नामित कर दिए गए हैं। आईटीआई प्राचार्य रामलाल आर्य, मनोरंजन कर निरीक्षक रमेशचंद्र, प्राचार्य आईटीआई माधोनगर मनीष कुमार पाल, जितेंद्र कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बीईओ फरेन्दा हेमवंत कुमार, जय कृष्ण प्रसाद जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बीईओ तारकेश्वर और डीएसओ गौरी शंकर शुक्ल को जिम्मेदारी दी गई है।
डीआईओएस आशोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर जरूरी संसाधन, केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक पर्याप्त हैं। सचल दल का गठन कर लिया गया है।