नौतनवा कस्वे में चला एंटी रोमियो अभियान,दर्जनो से हुई पूछ ताछ
नौतनवा कस्वे में चला एंटी रोमियो अभियान,दर्जनो से हुई पूछ ताछ ।
एन्टी रोमियो के अभियान से मनचलो में हड़कंप, गांधी चौक पर चला अभियान ।।
आई एन न्यूज नौतनवा:
स्थानीय कस्बे के गांधी चौक के आस पास लगभग आधे दर्जन स्कूल हैं जिनमें गर्ल्स इंटर कॉलेज भी है जिसके कारण मनचले युवक सुबह दोपहर शाम इस चौराहे का चक्कर काटते रहते हैं।जिसकी शिकायत पर एन्टी रोमियो टीम आज गांधी चौक पहुंची और मनचलो के तलास में जुटी रही ।
गुरुवार को एन्टी रोमियो टीम के कस्वे कें कुछ स्कूलो के पास मडराने देख मनचले युवको के होश उड़ गये ।
हाला कि एन्टी रोमियो टीम घंटो चौक के आस पास मडराती रही लेकिन कोई हाथ नही लगा। एन्टी रोमियो टीम की नेतृत्व महिला थानाध्यक्ष महराजगंज शीला यादव महिला आरक्षी देवंती चौरसिया, आर्चना राय, कंचन गौड़, व नौतनवा थाने के एस आई राजीव कुमार सिह, आरक्षी रोहित शर्मा, अजित शाही, की सयुत्त टीम ने कालेज से आने जाने वाली लड़कियो पर टिप्पणी कसने को लेकरअभियान चलाया।