कस्टम की छापेमारी में तस्करी के लिए छिपा कर रखा गया लाखो का माल बरामद

कस्टम की छापेमारी में तस्करी के लिए छिपा कर रखा गया लाखो का माल बरामद

कस्टम की छापेमारी में तस्करी के लिए छिपा कर रखा गया लाखो का माल बरामद

कस्टम की छापेमारी में तस्करी के लिए छिपा कर रखा गया लाखो का माल बरामद ।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो; स्थानीय कोतवाली स्थित कुनसेरवा बाईपास पर कस्टम टीम ने एक गोदाम में रखे भारी मात्रा में सामान को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।खबर है की एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने उक्त गोदाम को किराए पर लिया है गोदाम में लाखो रूपये का सामान तस्करी के लिए डम्प था।
खबरो के अनुसार वृहस्पतिवार की सुबह नौतनवा कस्टम टीम को सुचना मिली की सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा बाइपास पर स्थित एक गोदाम में माल डम्प कर बड़े पैमाने पर नेपाल को तस्करी किया जा रहा है। उक्त सूचना पर कस्टम टीम ने उक्त गोदाम की घेरा बन्दी कर गोदाम मे रखे सभी माल सामान को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गये है।
इस संवध में कस्टम अधीक्षक नौतनवा गोपाल पाण्डेय ने बताया की उक्त गोदाम में मिले सामान को डिटेन कर ट्रांसपोर्ट मालिक या कर्मचारी को बुलाया गया है। अभी तक कोई भी माल के कागजात के साथ उपस्थित नही हुआ। मामले की जाच किया जा रहा है।अगर कोई नही आया तो उक्त सामान को जब्त कर लिया जायेगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे