नौतनवा:मोबाइल की दुकान से 20 लाख रूपये की चोरी,जाँच में जुटी पुलिस
इंडो नेपाल न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा :: नौतनवा कस्बे के यूनियन बैंक के सामने एंजल नामक मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरो ने सटर का सेन्टर लाक तोड़कर लगभग 20 लाख रुपये के मोबाइल हैण्ड सेट,रिचार्ज और नगद रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है।
दुकान मालिक सूरज जायसवाल ने बताया की शुक्रवार की रात को करीब दस बजे के बाद वह दुकान बन्द अपने घर चला गया ।
शनिवार की सुबह एक फोन आया कि सटर का सेन्टर लाक टूटा हुआ है। जिस पर दुकान मालिक समेत उसके परिजन मौके पर पहुंचे । दुकान की स्थित देख सूरज की माँ अचेत हो गयी। राे रो कर उनका बुरा हाल है।
मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस जाच पड़ताल में जुट गयी है !