सटर तोड़ कर मोबाइल की दुकान में भीषण चोरी मुकदमा दर्ज
चोरो ने दी नौतनवा पुलिस को चुनौती मेनरोड के बैकिंग क्षेत्र में है मोबाइल की दुकान,
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: स्थानीय कस्बे के मेन रोड पर स्थित यूनियन बैक के सामने मोबाईल की दुकान का सटर तोड़ कर भीषण चोरी चोरो ने पूरी दुकान साफ कर दिया है ।
शनिवार की सुबह कस्बे में उस समय सनसनी फैल गया जब व्यापारियो को पता चला कि नागरिक सुरक्षा चौकी से 10 मीटर की दूरी पर स्थित एंजल नामक मोबाईल की दुकान के सटर का सेन्टर लाक तोड़ कर चोरो ने दुकान के अन्दर रखे सभी कीमती मोबाइल चुरा लिया और और चंपत हो गए ।
बता दे कि प्रतिदिन की तरह शुकवार की रात करीब दस दुकान बन्द कर का वह अपने घर चला गया सुबह किसी ने फोन से सूचना दिया की दुकान में चोरी हो गयी।
उक्त सूचना पर दुकान स्वामी सूरज जायसवाल अपने परिजनो के साथ जब दुकान पहुचा और दुकान की स्थित देख उसकी माता अचेत हो गयी। सबकी आखोँ से आशू छलक पड़ा।
चोरी की सूचना लोगो ने नौतनवा पुलिस को दी जिस पर थानाध्यक्ष नौतनवा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाहीं में जुट गये।
लोगो में चर्चा है कि जब प्रमुख मार्ग पर सभी बैंक है और बैको के क्षेत्र में दुकान सुरक्षित नही है तो गली कूची में स्थित दुकान या व्यापारी कैसे सुरक्षित रहेगें ।