एकता और भाईचारे का संदेश देता है खेल – गणेश शंकर पांडेय

एकता और भाईचारे का संदेश देता है खेल - गणेश शंकर पांडेय
एकता और भाईचारे का संदेश देता है खेल - गणेश शंकर पांडेयएकता और भाईचारे का संदेश देता है खेल – गणेश शंकर पांडेय
संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: खेल प्रतियोगिताओं में खेल भावना का होना आवश्यक है खेल भाईचारे का संदेश देता है। उक्त बातें शनिवार को भारत नेपाल सीमा से सटे ग्राम कैलाश नगर में आयोजित एक क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के उद्धघाटन के अवसर पर खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि सदभाव पूर्ण माहौल में खेल को खेला जाना चाहिए। खेल से मानसिक और शारीरिक रूप से मनुष्य स्वस्थ रहता है। जो स्वस्थ रहता है वही विकस की दौर में आगे रहता है।
इसके पूर्व श्री पांडेय ने क्रिकेट पिच पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्धघाटन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक मंडल के अध्यक्ष एव बसपा नेता दीपक बाबा ने अतिथियों एवं खेल प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल भाईचारा का संदेश देता है खेल एक ऐसा माध्यम है जो रिश्तों को मधुर बनाता है। प्रत्येक खिलाड़ीयों को बिना किसी भेदभाव के साथ खेलना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से इन्द्रकमल पांडेय, रंगीले त्रिपाठी, कौशल किशोर, जितेंद्र गौतम, गोरख यादव, अनुराग मणि, अशफाक अहमद, विकास मिश्रा, कैलाश चौहान, चंदन सहित तमाम लोक उपस्थित रहे।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं 12 दिनो तक मैच खेले जायेंगे । मैच के पहले दिन विद्यार्थी क्रिकेट क्लब परसा मलिक और यूथ क्रिकेट क्लब बुटवल नेपाल की टीम आमने-सामने रही।एकता और भाईचारे का संदेश देता है खेल - गणेश शंकर पांडेय

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे