गोरखपुर:दो समुदायों में आपसी विवाद को लेकर खूब चले ईंटे पत्थर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
गोरखपुर में दो समुदायों में आपसी विवाद को लेकर खूब चले ईंटे पत्थर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
संवाददाता-अभिषेक कुमार सिंह
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर::उत्तर प्रदेश गोरखपुर के सूरजकुंड ने कल रात आपसी विवाद में दो समुदाय के बीच जमकर बवाल हुआ और इट पत्थर भी चले।। पर स्थानीय प्रशासन की सक्रियता की वजह से एक बड़ी घटना होते होते बच गई।
कल रात अंधेरे में सूरजकुंड स्थित मलिन बस्ती में वहां के लोगो मे आपसी विवाद हुआ जिसके बाद बात बढ़ने लगी और बात बढ़ते बढ़ते मार पीट पर उतर आई।। और फिर जमकर बवाल हुआ जिसके दौरान ईंट पत्थर भी चले।। तभी किसी ने इसकी सूचना तिवारीपुर पुलिस को दी और प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थिति को संभाल लिया ।। फिर सुबह अच्चानक से विवाद उभरा और बवाल शुरू हो गया।। जिसके बाद प्रशासन ने वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।। लगातार छापेमारी चल रही है। गोरखपुर बातचीत में एसओ तिवारीपुर ने बताया कि छापे मारी की गई है 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।। स्थिति नियंत्रित है।