देवदह बौद्ध विकास समिति के तत्वाधान में विशाल सम्मेलन का किया गया आयोजन 

देवदह बौद्ध विकास समिति के तत्वाधान में विशाल सम्मेलन का किया गया आयोजन 
देवदह बौद्ध विकास समिति के तत्वाधान में विशाल सम्मेलन का किया गया आयोजन देवदह बौद्ध विकास समिति के तत्वाधान में विशाल सम्मेलन का किया गया आयोजन
संवाददाता-मनोज पाण्डेय
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत भगवान बुद्ध के तथागत ननिहाल एवं विश्व विख्यात बनर्सिहां कला में सात दिवसीय विशाल बौद्ध सम्मेलन का शुभारम्भ शनिवार को हुआ ।कार्यक्रम के पहले दिन की अध्यक्षता जितेन्द्र राव संचालन सुनील कुमार गौतम ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के सुग्रीव राव ने तथागत की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया ।कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आये लगभग 20 लोगों ने चीवर धारण कर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली तथा भगवान बुद्धके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।दीक्षा लेने वालों में वी पी भारती शर्मानन्द भुलाईप्रसाद गौरी शंकर कमलेश कुमार आदि लोगों को दीक्षा गुरु ने दीक्षा दी ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नौतनवा  गुड्डू खान ने कहा कि प्राचीन कालकी इस धरोहर को विकसित करने का समय आ गया है किसी भी कीमत पर बुद्ध की धरती को उपेक्षित नही होने दिया जायेगा ।।शासन स्तर पर पहल करके इस प्राचीन धरोहर की विरासत को सहेज कर के इसके सम्पूर्ण विकास हेतु हर सम्भव  प्रयत्न किया जायेगा ।इस अवसर पर राजेश पटेल सुनील यादव जितेन्द्र निगम महामन्त्री लक्ष्मीचन्द पटेल कोषाध्यक्ष रामलगन गौतम भन्ते मोडगल्यां भन्ते महानाम संरक्षक विष्णु राम सहित सैकडों लोग मौजूद रहे ।देवदह बौद्ध विकास समिति के तत्वाधान में विशाल सम्मेलन का किया गया आयोजन 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे