सोनौली: प्रभारी कोतवाल ने पकड़े छह कटिंग दलाल, बाहर गये मूल कोतवाल को पता नहीं
सोनौली: प्रभारी कोतवाल ने पकड़े छह कटिंग दलाल, बाहर गये मूल कोतवाल को पता नहीं
आईएनन्यूज, सोनौली:
सोनौली से नौतनवा के बीच मालवाहक ट्रकों को कतार से आगे निकलने के चर्चित खेल की हर हरकत कहीं न कहीं चर्चा में आ ही जाती है।
शनिवार की शाम से लगाये रविवार दोपहर तक में कुछ़ ऐसा ही हुआ एक वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोतवाल के आउट आफ़ स्टेशन जाते ही प्रभारी कोतवाल एक्टिव हो गये, और कतार में पीछ़े लगे ट्रकों को आगे करने के सक्रिय छह दलालों को पकड़ लेने का दावा कर दिया।
पकड़े गये दलाल कुनसेरवां व नौतनवा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। कुनसेरवां चौराहे की तमाम दुकानों पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि करीब चार घंटे बाद कथित दलालों को चेतावनी के बाद छ़ोड़ देने की बात सामने आयी।
इस संबंध में कोतवाल बृजेश सिंह का कहना है कि मैं फरेंदा में हूं। किसी वाहन कटिंग दलाल के पकड़े जाने की कोई सूचना मेरे पास नहीं है। अगर कोई ऐसी बात है, तो कोतवाली पहुंच मामले की जांच की जायेगी।