दस लाख रुपए के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
दस लाख रुपए के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली::महराजगंज भारत नेपाल के सीमावर्ती गांव में पुलिस और एसएसबी के संयुक्त जांच में भारत से नेपाल जा रहे एक युवक के पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार की शाम करीब 6 बजे चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नरायन तिवारी और एसएसबी डंडाहेड के निरीक्षक विनोद कुमार ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तिलहवा गांव के पास घेरा बन्दी कर एक भारत से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध नेपाली युवक की रोक कर जांच किया तो छिपा कर रखा गया पचास ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे अपने हिरासत में ले लिया ।
पकड़े गये युवक ने अपना नाम संयोग श्रेस्ठ पुत्र पृथ्वी श्रेस्ठ निवासी गोल पार्क वार्ड न०10 बुटवल बताया।
पुलिस ने उक्त युवक के विरुध एनडीपीएस की धारा 8/22/23 के गिरफतार का जेल भेजने की तैयारी चल रही है। बरामद हेरोइन की दस लारव रुपये आंका गया है।