पांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हैंड टैंक,निर्माण के लिए जल निगम ने किया सर्वे

पांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हैंड टैंक,निर्माण के लिए जल निगम ने किया सर्वे
पांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हैंड टैंक,निर्माण के लिए जल निगम ने किया सर्वेपांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हैंड टैंक,निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम ने किया सर्वे
सुधीर त्रिपाठी के अथक प्रयास से ओवर हैंड टैंक बनाने के लिए मिला भूमि
संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::सोनौली नगर पंचायत कस्बे में शुद्ध पीने की पानी की समस्या को देखते हुए वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी की पहल और सरकार के निर्देश पर सोनौली पहुचे उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियो ने सोनौली के 14 वार्डो को वाटर सप्लाई के लिए सर्वे किया इस दौरान उन्होंने बताया की नगर के सभी वार्डो में भूमिगत पाइप लाइन से पानी पहुचाई जाएगी । अवर अभियंता अजीत सिंह ने बताया की टैंक पाँच करोड़ की लागत से बनेगा। जिसके लिए भूमि ग्राम सभा धौरहरा श्री त्रिपाठी के अथक प्रयास से मिल चुकी है काम जल्द शुरू हो जाएगा। 
आप को बतादे कि बरिष्ट नेता सुधीर त्रिपाठी ने महराजगंज प्रथम आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत करते हुए सोनौली नगर पंचायत के सर्वागिण विकास हेतु एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमे सोनौली नगर पंचायत में सम्मलित ग्राम सभा जुगौली,सुकरौली,धौरहरा,नौनिया,त्रिलोकपुर एवम कुंसेवार में बत्तीस सड़को की इंटरलॉकिंग,नाली के निर्माण तथा सोनौली को हो रही बिधुत आपूर्ति की समस्या से निदान ,पूर्व में लगे जर्जर केवल तार और पोल बदल कर नया लगाने तथा सरकार द्वारा दिये जा रहे नगरी शेडयूल के अनुसार 20 घण्टा विधुत आपूर्ति के साथ ही उन्होंने क्षेत्र के तमाम समस्यओं से अवगत करते हुए नौतनवा में ट्रामा सेन्टर खोलवाने, नगर के अस्पताल की क्षमता 100 बेड करवाने की माँग किया था । जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त मांगो की शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया था ।
इस मौके पर रामानंद रौनियार,नंदगोपाल मद्देशिया, गुलाब जैसवाल, राजेश चौरसिया,बेचन प्रसाद ,प्रदीप नायक,पप्पू सिंह,अष्टभुजा मिश्रा,हरीराम यादव,अहमद वारसी,अनुराग मणि,गजेंद्र उपाध्याय,मकबूल खान,रामाशीष तिवारी,गुड्डू तिवारी,ओमप्रकाश मद्देशिया,अलीशेर,असर्फी कनौजिया,रामनेवास सहानी,सोनू कुमार,सुजीत चौधरी,राजेंद्र मिश्रा,रंजन पाण्डेय,आंधी गुप्ता,मोहम्द अली ,शेरबहादुर,जीतबहादुर यादव,जुगुल किशोर,गोरख,सलीम,प्रदीप नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे |पांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हैंड टैंक,निर्माण के लिए जल निगम ने किया सर्वे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे