अपना खून पसीना बहाकर जनता की सेवा करुगा –अमन मणि
सोनौली कार्यालय /महराजगंज
सपा का अमर मणि त्रिपाठी खेमा भी आज बूथ और सेकटर प्रभारियो तथा कार्यकर्ताओं की बैठक नौतनवा इन्टर कालेज मे आयोजित किया था
सोमवार की सुवह से सपा कार्यकर्ता नौतनवा इन्टर कालेज में एकत्रित हो रहे थे । कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए सपा के युवा नेता अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव के लिए अभी से तैयार हो जाय । और सपा के योजनाओ को जन जन तक पहुंचाए । सपा के प्रदेश प्रभारी एवं कैविनेट मंत्री शिवपाल यादव ने हमे आर्शिवाद देकर आपके बीच मे भेजा है । उन्होने यह भी कहा कि हम कभी समप्रदायिक ताकते के सामने झुके नही । मरे पिता ने मुझे कहा कि नौतनवा विधान सभा की जनता का अपना खून पसीना बहाकर उनकी सेवा करो । मै आपकी सेवा के लिए हर समय उपस्थित है । वर्ष 2017के चुनाव मे विजय हासिल करने के लिए आज से ही सभी लोग कमर कस जुट जाय । आपके आर्शिवाद के बदौलत पिछले चुनाव मे मुझे भारी मत प्राप्त हुआ था । इस बार भी आप सभी वही आर्शिवाद मेरे उपर बनाये रखिएगा । कार्यक्रम मे प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बृजलाल यादव सरकार के पुर्व मंत्री श्याम नरायन तिवारी डा० अजित मणि त्रिपाठी अफाक रवान सपा के जिलाध्यक्ष महराजगंज जमुना यादव साहित तमाम नेताओ ने सम्बोघित किया ।
कार्यक्रम का संचालन बन्टी पान्डेय ने किया ।