महराजगंज:छुट्टी में घर आये सैनिक की मौत
नौतनवा:छुट्टी में घर आये सैनिक की मौत
आई एन न्यूज ब्यूरो टीम : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा के गौतम बुद्ध नगर वार्ड निवासी एवं भारतीय सेना में तैनात सैनिक शीतल गुरुंग उम्र 37 वर्ष की मंगलवार की सुबह देवरिया में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित नगर में मातम छा गया। नौतनवा के गौतम बुद्ध नगर वार्ड निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन हरि बहादुर गुरुंग के बेटे शीतल गुरुंग भारतीय सेना में जबलपुर (मध्य प्रदेश) में हवलदार पद पर तैनात थे। बीते 10 अक्टूबर को वह छुट्टी पर अपने घर आए थे, जबकि उनकी पत्नी व दो बच्चे जबलपुर ही हैं। सोमवार की रात वह बस से गोरखपुर गए। मंगलवार की सुबह छह बजे जबलपुर के लिए उनकी ट्रेन थी। ट्रेन पकड़ जबलपुर के लिए निकले। अभी वह देवरिया स्टेशन पर पहुंचने ही वाले थे ही दिल का दौरा पड़ गया। साथ में बैठे उनके मित्र होमराज ने इसकी सूचना ट्रेन में तैनात कर्मचारियों को दी। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देवरिया में पोस्टमार्टम होने के बाद शव रात नौ बजे घर पहुंचा।