दर्दनाक हादसाःबसों की टक्कर में 2 की मौत, 30 घायल
दर्दनाक हादसाःबसों की टक्कर में 2 की मौत, 30 घायल
आई एन न्यूज टीम सम्भलः यूपी के सम्भल में परिवहन निगम की 2 बसों की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके चलते 2 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी कें मुताबिक मामला बदायूं मेरठ हाईवे पर स्थित काली मंदिर के पास का है, जहां परिवहन निगम की 2 बसें आमने-सामने से टकरा गई। इस हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।