भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी को मिला BHU में चेयर प्रोफेसर का पद
भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी को मिला BHU में चेयर प्रोफेसर का पद
आई एन न्यूज टीम वाराणसीः बीएचयू में चेयर प्रोफेसर के कार्यभार को संभालने के लिए भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी को स्थान मिला है। बता दें कि उनको इंडियन स्टडी सेंटर में ये पद मिला है और उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए की गई है।
जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को दिल्ली में हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में मालिनी के नाम पर मुहर लगी थी। बीएचयू के रिक्रूटमेंट और असेसमेंट सेल के डिप्टी रजिस्ट्रार ने पत्र लिखकर उन्हें यह जानकारी दी है।
मालिनी अवस्थी ने बताया कि यह सही है कि मुझे इंडियन स्टडी सेंटर में चेयर प्रोफेसर नियुक्त किया है। मुझे गर्व है कि महामना की बगिया से जुडऩे का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद मैं ये पद संभालेंगी।