आईजी गोरखपुर ने मदर टेरेसा ओल्ड एज होम में मनायी दीपावली
आईजी गोरखपुर ने मदर टेरेसा ओल्ड एज होम में मनायी दीपावली
संवाददाता-गोविन्द कुशवाहा
आई एन न्यूज़ ब्युरो गोरखपुर:गोरखपुर के आई जी मोहित अग्रवाल ने आज पादरी बाजार स्तिथ मदर टेरेसा ओल्ड एज होम में दीपावली बड़े ही उत्साह के साथ मनाई और शुभ कामनाए दी
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस वालों को छुट्टी ना मिल पाने के कारण वे अपने परिवार के साथ दीपावली नही मना पाते हैं। इसलिये आज हम सभी पुलिस के लोग ओल्ड एज होम के लोगों के साथ मिलकर दीपावली मनाई और स्वयं महसूस किया कि वो अपने परिवार के बीच में दीपावली मना रहे है।
आई जी मोहित अग्रवाल ने स्वंय ओल्ड एज होम में रह रही महिलाओं को फल,मिठाई,भेट किया और सबको दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाए दी ।