जन सामान्य तक पहुचावे विकाश कार्यो को —सिद्वार्थ सिंह

जन सामान्य तक पहुचावे विकाश कार्यो को ---सिद्वार्थ सिंह

WhatsApp Image 2016-09-05 at 10.15.18 AMजन सामान्य तक पहुचावे विकाश कार्यो को ——सिद्वार्थ सिंह
सोनोली कार्यालय/महाराजगंज
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संगठित करने के साथ उन्हें पार्टी की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का नेताओ ने आह्वान किया । सोमवार को सपा के पुर्व सांसद महराजगंज कुँवर अखिलेश सिंह खेमा द्वारा एक दिवशीय सेकटर एव बूथ प्रभारियों की एक बैठक नौतनवा कृषि मंडी स्थल पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह रहे इस  ।मौके पर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2017 की विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जन समर्थन के लिए अभी से जुट  जाएं । उन्होंने यह भी कहा कि एक बार फिर से प्रदेश में सपा की सरकार बने इसके लिए आप सभी की विकास कार्यों की जानकारी जनसामान्य को देने की जिम्मेदारी है। सपा के पूर्व सांसद महाराजगंज कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि आप अपने दिल में जज्बा बनाए रखे अखिलेश यादव जिसे चाहेंगे वह चुनाव जीतेगा । इस बार महाराजगंज के सभी सीटों पर सपा का परचम लहराएगा । श्री सिंह भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2 साल पूरे हो गए भाजपा ने प्रदेश को बिजली का कोटा नहीं दिया । कालाधन वापसी नहीं हुआ और नहीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का खून चूसने वालों को अपने दाएं बाएं बैठा रखे हैं । उन्होंने सरकार के तमाम उपलब्धियों को क्रमवार गिनाया ।क्षेत्रीय विधायक कुंवर कौशल सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं अतिथियों का स्वागत किया । और अपने द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा की मुख्यमंत्री के  जनकल्याणी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है ।इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता राजेश यादव राम लाल यादव डॉक्टर एस० आर ० फारुखी राम प्रसाद एडवोकेट जमाल अहमद जगदंबा मिश्रा पूर्व चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान आदि ने अपने विचार प्रकट किया सभा का संचालन भाई राम लाल यादव ने किया। जब कि समापन गुड्डू खान ने किया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे