ईमानदार मेहनती साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा: इब्तेदा हुसैन

ईमानदार मेहनती साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा: इब्तेदा हुसैन

ईमानदार मेहनती साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा: इब्तेदा हुसैनईमानदार मेहनती साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा: इब्तेदा हुसैन

जो भी दलाली करेगा उसको पार्टी सभी पदों से हटा देगी

विशेष संवाददाता-जफर खान

आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर::नगर निगम निकाय चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अभी से जी जान से लग गए सभी प्रत्याशी उम्मीदवार खुद को वफादार और ईमानदार साबित करने में लगे हुए है और सभी ने अपनी अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है और जो बड़े नेता है वे भी सबको आजमा रहे है कि कौन कितना दमदार और खर्चीला प्रत्याशी है लेकिन सभी पार्टियों की अपनी अपनी बात है लेकिन इस बार के नगर निगम निकाय चुनाव में पीस पार्टी पूरी दमदारी से चुनाव मैदान में उतरती दिख रही है पार्टी में चिंतन और मंथन शुरू हो गया लेकिन इस बीच पीस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी इब्तेदा हुसैन ने एक बयान में कहा की नगर निगम का चुनाव बहुत करीब है और जो प्रत्याशी कई सालों से अपने तन मन धन से अपने वार्ड में ज़मीनी स्तर से काम करते चले आये हैं जिन्होंने पार्टी के हर एक आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था जो पार्टी के प्रति वफादार है उन कैंडिडेट के टिकट के लिए मैं हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। पार्टी के नेताओ के द्वारा सभी प्रत्यशियों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी और ये पता लगाया जाएगा कि उनकी वार्डो में वास्तविक स्थिति क्या है रिपोर्ट के आधार तथा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर के ही उनको पार्टी की तरफ से टिकट दिया जाएगा अगर किसी ने भी दलाली करनी चाही या जुगाड़ लगाने की कोशिश की तो उसकी शिकायत पार्टी हाई कमान से की जाएगी और उसको पार्टी सभी पदों से हटाया जाएगा पीस पार्टी सिद्धान्तों की पार्टी है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब ने इस पार्टी को बनाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया है हम उनकी कुर्बानी और उनकी मेहनत को बर्बाद नही होने देंगे पार्टी के विरुद्ध काम करने वालो को कतई बर्दाश्त नही करेंगे चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कुर्बानी क्यो ना देनी पड़े। जिनको दलाली करनी है वो अभी से पार्टी से निकल सकते है हमारी पार्टी में अच्छे मेहनती और ईमानदार प्रत्याशी की कमी नही है। टिकट बटवारे में किसी तरह की दलाली नही चलेगी जैसा की 2012 इलेक्शन में कुछ लोगों ने पार्टी की किरकिरी की थी और पार्टी का नाम खराब करके चले गए। इदरीश,सयैद उमैर अख्तर,इमरान खान,अज़हर खान,अशोक सिंह,रामु निषाद,मो ओवैस,मनीष निषाद,अख्तर बाबा,मो तारिक़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे