महराजगंज के सभी 15 वनटांगिया गांव को राजस्व गांव घोषित कर दिया जायेगा: मुख्यमंत्री

महराजगंज के सभी 15 वनटांगिया गांव को राजस्व गांव घोषित कर दिया जायेगा: मुख्यमंत्री

महराजगंज के सभी 15 वनटांगिया गांव को राजस्व गांव घोषित कर दिया जायेगा: मुख्यमंत्रीमहराजगंज के सभी 15 वनटांगिया गांव को राजस्व गांव घोषित कर दिया जायेगा: मुख्यमंत्री

विशेष संवाददाता-ज़फर खान

आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर:: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले के सभी 5 वनटांगिया गांव-जंगल तिकोनिया न0 3, रजही खाले टोला, रामगढ़ सरकार आजाद नगर तथा चिलबिला, आमबाग के प्रधानों को राजस्व गांव का प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने जंगल तिकोनिया न0 3 में आयोजित समारोह में 11 दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल प्रदान किया तथा हिन्दु विद्या पीठ के छात्र छात्राओं को बैग, कापी, किताब, चाकलेट प्रदान किया। उन्होंने अध्यापक चन्द्रदेव तिवारी, संदीप, संजय गुप्ता तथा संध्या को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही महराजगंज के सभी 15 वनटांगिया गांव को राजस्व गांव घोषित कर दिया जायेगा। इसके साथ वहां पर सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जायेगा। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं का स्वंय सहायता समूह गठित करके उन्हें पत्तल बनाने, सिलाई कढ़ाई सिखाने, बकरी पालन करने का कार्य शुरू करायें।
उन्होंने कहा कि सभी वनटांगियाजन मजदूर से मालिक बनने जा रहे है, उनको समस्त सुविधाओं का लाभ दिलाना अधिकारी गण सुनिश्चित करें। उन्होंने पिछले 100 वर्षों के दौरान नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष में अपनी जान गवाने वाले वनटांगियाजनों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने जिलाधिकारी तथा डीएफओ को निर्देश दिया कि इनके गांव तक पहुंचने वाले मार्ग को बनाने के लिए प्रस्ताव करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे