मामूली विवाद में धारदार हथियार सें युवक पर हमला, मौत,
मामूली विवाद में धारदार हथियार सें युवक पर हमला, मौत,
आई एन न्यूज ठूठीबारी; कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा चौराहे पर गुरुवार की रात लगभग 10:30 बजे एक मामूली विवाद में धारदार हथियार से 18 वर्षीय युवक को रेत डाला गया, घायल अवस्था में उसे निचलौल सीएचसी लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने 4म तोड़ दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गडौरा चौराहे के 18 वर्षीय अजय पुत्र प्रभु ठेला लेकर घर जा रहा था कि उसके पट्टीदार मुन्ना पुत्र राजेंद्र से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गया जिस पर मुन्ना पुत्र राजेंद्र ने अजय को घर में खींचकर धारदार हथियार से हमला कर दिये जाने की खबर है। गम्भीर रूप से घायल अजय को इलाज के लिए निचलौल सीएससी ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी का पूरा परिवार फरार है ।
मौके पर पहुचे पुलिस कप्तान व सीओ तथा पुलिस प्रशाशन।