सोशल साइट पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो शेयर करने के खिलाफ फतवा
सोशल साइट पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो शेयर करने के खिलाफ फतवा
आई एन न्यूज टीम: मुस्लिम महिलाओं के फोटों को फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर आदि सोशल साइट पर लगाने के खिलाफ देवबंद ने फतवा जारी किया है. देवबंद के भतवा विभाग के तारिक कासमी ने कहा कि इस्लाम महिलाओं की फोटो लगाने की इजाजत नहीं देता है. इसीलिए सोशल साइट पर मुस्लिम महिलाओं के फोटो अपलोड नहीं करनी चाहिए.आप को बात दें कि एक शख्स ने दारुल उलूम देवबंद से इस संबंध में फतवा मांगा था कि क्या फेसबुक-वॉट्सऐप पर अपने या महिलाओं के साथ फोटो अपलोड करना जायज है? इस पर दारुल उलूम देवबंद के फतवा विभाग के मुफ्ती तारिक कासमी ने कहा कि इस्लाम मुस्लिम महिलाओं के फोटो सोशल साइट पर लगाने की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में बिना जरुरत के फोटो खिंचवाना ही मुस्लिम महिलाओं-पुरुषों के लिए जायज नहीं है. ऐसे में फेसबुक-वॉट्सऐप पर फोटो अपलोड करके शेयर करना जायज नहीं हो सकता है.दारुल उलूम देवबंद में फतवों के लिए अलग से डिपार्टमेंट ऑनलाइन भी है. इस डिपार्टमेंट में लेटर भेजकर या आनलाइन फतवा लिया जा सकता है. लोग इस्लाम से जुड़े सवालों का जवाब भी इस डिपार्टमेंट से मांग सकते हैं.