जमीनी विवाद के कारण 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 की मौत
जमीनी विवाद के कारण 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 की मौत
आई एन न्यूज टीम लखनऊः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 2 लोगों की मौत हो गई।
राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि दोघट थानाक्षेत्र के गांगनौली गांव में जमीनी विवाद के चलते बीते दिन 2 पक्षों में लाठियां चल गई। संघर्ष के दौरान हुई फायरिंग में सत्यपाल कश्यप (55) और सुंदर (50) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि संघर्ष में 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।