पंचशील सिद्धान्त का अनुशरण करना ही बौद्ध धर्म की पहचान –अग्ग महापंडित भदंत

पंचशील सिद्धान्त का अनुशरण करना ही बौद्ध धर्म की पहचान --अग्ग महापंडित भदंत
पंचशील सिद्धान्त का अनुशरण करना ही बौद्ध धर्म की पहचान --अग्ग महापंडित भदंतपंचशील सिद्धान्त का अनुशरण करना ही बौद्ध धर्म की पहचान —अग्ग महापंडित भदंत
संवाददाता-मनोज पाण्डेय
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवा:: तथागत भगवान बुद्ध के ननिहाल के रूप मे प्रसिद्ध देवदह (बनरसिहा )मे चल रहे सप्त दिवसीय विशाल बौद्ध महासम्मेलन का शुक्रवार को समापन हो गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल रहे समापन समारोह का संचालन रामचंद्र बौद्ध ने किया जिसमे दूर दूर से बौद्ध भिक्छू तथा अनुयायी शिर्कत किये समापन समारोह को संबोधित करते हुए सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि तथागत का ननिहाल एक ऐतिहासिक स्थल है इसके विकास के लिए हर संभव प्रयास करना हमारी प्राथमिकताओं मे से एक है इसके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा पंचशील सिद्धान्त का अनुशरण करना ही बौद्ध धर्म की पहचान --अग्ग महापंडित भदंतसमारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे कुशीनगर से आए भिक्षु संघ के अध्यक्ष व अन्तर्राष्ट्रीय भन्ते अग्ग महा पंडित भदंत ने मौजूद लोगो को छमा याचना व संघ के नियम से अवगत कराया तथा महात्मा बुद्ध के जीवन आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प कराया आपने बताया कि महात्मा बुद्ध सर्वसमाज के लोगो के लिए तथा मानवता की सेवा हेतु पुरा जीवन ब्यतीत किया हमे भी चाहिए कि महात्मा बुद्ध के पद चिन्हो पर चलकर मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए ।
इस अवसर पर देवदह बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र राव ,महामंत्री लक्ष्मी पटेल,उपाध्यक्ष महेन्द्र जायसवाल,मुडली प्रधान अरविन्द पटेल,श्रीदयाल वर्मा ,राजेन्द्र चौधरी सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे ।पंचशील सिद्धान्त का अनुशरण करना ही बौद्ध धर्म की पहचान --अग्ग महापंडित भदंत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे