दो समुदायो में मारपीट विरोध में बाजार बन्द, फ्लैग मार्च
दो समुदायो में मारपीट विरोध में बाजार बन्द
लक्ष्मीपुर महराजगंज। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार को दोपहर में दो समुदायो में जमकर मारपीट हुई जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गये। विरोध में लक्ष्मीपुर बाजार बन्द करा दिया गया।
लक्ष्मीपुर स्थिति सरदार पटेल इण्टर कालेज सोंधी में सोमवार को विद्यालय खुलते ही दो समुदायो के स्कूली बच्चों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की खबर जैसे ही बाजार में फैली तो दूसरे समुदाय के एक दर्जन युवक बाजार में मारपीट की नियत से घुसे जिसे देखकर बाजार के लड़के उत्तेजित हो गये और दुर्गा मन्दिर के पास दोनों पक्ष पुनः आपस में भीड़ गये इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए इसके बाद सूचना मिलते ही मय फोर्स थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर ओ पी चौहान थानाध्यक्ष कोल्हुई विनोद राव थानाध्यक्ष बृजमनगंज अशोक सिंह, अपरपुलिस अधीक्षक हरगोविंद सहित भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स पहुचने के बाद पुरे बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस बाबत अपरपुलिस अधीक्षक हरगोविंद ने बताया की तनाव को देखते हुवे मौक़े पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।दोनों पक्ष को बुलाकर मामले को झुलझाया जा रहा है।