महराजगंज:कार पेड से टकराई,एक की मौत
कार पेड से टकराई,एक की मौत
संवाददाता-मनोज पाण्डेय
आई एन न्यूज नौतनवा:नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया बाजार के पास एक कार की पेड मे भयंकर टक्कर से उसमे सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये जिनमे एक की मौत हो गयी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो के मदद से लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर पहुचाया गया जिसमे डाक्टरो के अथक परिश्रम के बावजूद जितेन्द्र पुत्र विश्नू को नही बचाया जा सका बाकी दो लोगो जिसमे ओमप्रकाश व शैलेष जो बुरी तरह घायल थे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया ।बताया जा रहा है कि शैलेष की स्थिती चिंता जनक है ।