फरार चल रहे पूर्व सपा विधायक मोहम्मद अशरफ के घर पर पुलिस की मुनादी की कार्रवाई
फरार चल रहे पूर्व सपा विधायक मोहम्मद अशरफ के घर पर पुलिस की मुनादी की कार्रवाई
आई एन न्यूज टीम इलाहाबाद-इलाहाबाद की धूमनगंज पुलिस ने बाहुबली पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद के भाई मोहम्मद अज़ीम उर्फ़ अशरफ के घर और उसी के एक साथी दुर्रानी के घर पर मुनादी की कार्रवाई की। ढोल नगाड़ों के साथ धूमनगंज पुलिस ने फरार चल रहे पूर्व सपा विधायक मोहम्मद अज़ीम उर्फ़ अशरफ और उसके करीबी दुर्रानी के घर मुनादी की।
ढोल नगाड़ों के साथ धूमनगंज पुलिस ने फरार चल रहे मोहम्मद अज़ीम के घर के बाहर चस्पा लगवाया। मोहम्मद अशरफ और दुर्रानी पर धूमनगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। दोनों आरोपी फरार हैं। ऐसे में पुलिस ने मुनादी की कार्रवाई करके दोनों को जल्द आत्मसमर्पण करने का संदेश भेज दिया है।