छात्र के साथ दुर्ष्कम का आरोप? मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज
छात्र के साथ दुर्ष्कम का आरोप? मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज
आई एन न्यूज़ टीम मुज़फ्फरनगरः प्रदेश में शारीरिक शोषण करने के मामले आए दिन सुर्खियां बटौर रहे है। इसी बीच मुज़फ्फरनगर के एक मौलाना पर 9 वर्षीय छात्र के साथ दुर्ष्कम करने का आरोप लगा है। पीड़ित के पिता के मुताबिक मौलाना मदरसे के अंदर ही उसके बेटे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल जिले के जनपद बुढ़ाना कस्बे के लुहसाना रोड़ पर दारूल उलम नाम से एक मदरसा है। जहां भैसाना के निवासी का 9 वर्षीय बेटा इसी मदरसे का छात्र है। पीड़ित बच्चे के पिता की मानें तो मदरसे का मौलाना उसके बेटे के साथ अश्लील हरकतें करता है। जिस कारण बालक के पिता ने मदरसे के मौलाना के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। वहीं मौलाना ने उक्त आरोप को निराधार बताकर मामले की जांच की मांग की है।
वहीं इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयभगवान यादव ने बताया कि पिता की तहरीर पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से मौलाना फरार है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।