सोनौली में नेपाली टैंकर ने एक व्यक्ति को कुचला,आक्रोशित भीड़ ने फुका,मचा भगदड़
टैंकर में लगी आग को बुझती नेपाली फायर ब्रिगेड
सोनौली में नेपाली टैंकर ने एक व्यक्ति को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने फुका,मचा भगदड़
नेपाली फायर बिग्रेड ने टैंकर के आग पर पाया काबू,बड़ा हादसा टाला,घण्टो ठप रहा आवागमन
संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::नेपाल से गोरखपुर के लिए पैट्रोल लोड करने जा रही एक नेपाली टैंकर लु1ख 7330 नम्बर की गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल डाला जिस पर आक्रोशित लोगो की भीड़ ने टैकंर में आग लगा दिया | टैंकर धु धु कर जलने लगा कस्बे में कई घंटे तक आवागमन ठप था और भगदड़ मचा रहा ।
रविवार की शाम लगभग चार बजे स्थानीय कस्बे में गोरखपुर के लिए जा रही नेपाली नम्बर के एक खाली पेट्रोल टैकंर में आकोशित लोगो ने उस समय आग लगा दिया जब टैकंर ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को पहले धक्का मारा और चोटिल होते देख उसे बैक कर कुचला और भाग रहा था। टैकंर में आग लगने से सोनौली कस्बे में भगदड मच गया। कस्बे की दुकाने बन्द हो गयी नेपाल से आवागमन ठप हो गया । टैकंर में आग भड़कने से टायर धमाके के साथ फटने लगा तो हर तरफ भगदड़ मच गया ।
पुलिस के काफी प्रयास के बाद मित्र राष्ट्र नेपाल से फायर विग्रेडं पहुचा तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया ।
समाचार लिखे जाने तक मृतक साइकिल सवार व्यक्ति के पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।
इस सबंध में चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नारायण तिवारी ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही के साथ लाश की पहचान करायी जा रही है। टैकंर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम संतोष खरे पुत्र यमलाल नेपाल के रूपनदेही जिले के भलवारी ग्राम का निवासी बताया है।