बच्चों के हाथ में बंदूकें थमाने वाले हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज
बच्चों के हाथ में बंदूकें थमाने वाले हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज
आई एन न्यूज टीम गाजियाबादः गाजियाबाद में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र त्यागी द्वारा बच्चों से फायरिंग कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने डीएम से हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की है।
बता दें कि यूपी में किसी भी तरह की हर्ष फायरिंग पर रोक है, लेकिन सत्ता के नशे में डूबे जिलाध्यक्ष ने दिवाली की रात जमकर कानून की धज्जियां उड़ाई। जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र ने दिवाली के दिन न सिर्फ खुद फायरिंग बल्कि अपने घर के छोटे बच्चों से फायरिंग करवाई। इस दौरान उन्होेंने हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया था।