नौतनवा: ईट भट्ठे के चौकीदार की निर्मम हत्या, पत्नी घायल
नौतनवा: ईट भट्ठे के चौकीदार की निर्मम हत्या पत्नी घायल
आईएनन्यूज़,नौतनवा:
नौतनवा थाना क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात क्षेत्र बरवा कला के पास स्थित एक ईट भटठे के चौकीदार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी व उसकी पत्नी को घायल कर दिया गया।
मारे गया व्यक्ति कौलही गांव निवास जमुना प्रसाद तथा उसकी घायल पत्नी का नाम दशमाती बताया जा रहा है। दोनो पती पत्नी भठ्ठे पर रहते थे।और भठ्ठे की चौकी दारी करते थे।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावर रात में भठ्ठे पर आए और धार दार हाथियार से हमला कर दिए। जिसे जमुना प्रसाद की मौके पर मौत हो गयी। पत्नी दशमाती किसी तरह भागकर आपनी जान बचाई। घायल किसमाती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा लाया गया। जहा डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला स्पताल रेफर कर दिया । जमुना प्रसाद कि उम्र 65 वर्ष व दशमाती की उम्र 60 वर्ष है।
हत्या किन कारणों से हुई पुलिस उसके जांच पड़ताल में जुट गयी है।
इस संबंध मे क्षेत्रा अधिकारी सुरेश कुमार रवि का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान मे है।तहरीर लेकर जांच चल रही है उन्होने कहा लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा एस ओ की चार टीम बनाकर जल्द ही वर्क आउट किया जाएगा।