40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत ,मुकदमा दर्ज
40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत ,मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो::स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गाँव बड़हरा टोला हड़हवा में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रमेश गुप्ता के घर मुंडन संस्कार कार्यक्रम मे शरीक होने गये व्यकित की मौत हो गयी। जिस पर मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की अशांका जताया है।
सोमवार की देर रात पूर्व प्रधान प्रतिनिधि के घर मुंडन संस्कार कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए गाँव के ही 40 वर्षीय जयप्रकाश यादव पुत्र अर्जुन यादव गये थे | बताया जा रहा है कि जयप्रकाश यादव मकान के छत पर से भोजन करके नीचे उतर रहे थे कि गिर कर घायल गये जिससे सिर में गंभीर चोट लग गयी ईलाज के लिए भगवानपुर ले गए वहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख उन्हें रेफर कर दिया वहां से नेपाल के पकलिहवां मेडिकल कालेज ले गए जहाँ डाँक्टरों ने मृत घोषित कर दिया |
सूचना पर पुलिसमौके पर पहुँकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मृतक के पिता अर्जुन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गाँव के पूर्व प्रधान के पुत्रों ने मेरे छोटे लड़के को खाना खिलाने के लिए अपने घर ले गए और उसे खाना खिलाने के बाद सीढ़ी से नीचे उतरते समय मेरे लड़के को धकेल दिया गया या फेंक दिया गया। जिससे मेरे लड़के की मौत हो गयी | मुझे सन्देश है कि मेरे लड़के को धकेल दिया गया और लाश छिपाने के लिए नेपाल लेकर चले गए |
प्रभारी कोतवाल सोनौली बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है|
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी |