विदेशी छात्र का 3-4 साल से हो रहा था यौन उत्पीड़न,आरोपी गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो नोएडा::सुरक्षा के तमाम दावों के बीच ग्रेटर नोएडा के पाई-1 स्थित कौशल्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पांचवीं में पढ़ने वाले एक विदेशी छात्र से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल में कार्यरत मीडिया व मार्केटिंग सेल इन्चार्ज पिछले तीन-चार साल से लगातार छात्र के साथ कुकर्म कर रहा था। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि गुड़गांव के रायन इंटरनैशन स्कूल में प्रद्युम्न ही हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर स्कूलों में तमाम दावे किए गए थे। मूलरूप से नाइजीरिया के एक युवक ने भारतीय युवती से शादी की है। यह दंपती ग्रेटर नोएडा में रहता है। उनका करीब 10 वर्षीय बेटा यहां के पाई-1 सेक्टर स्थित कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में पांचवीं में पढ़ता है। आरोप है कि स्कूल में कार्यरत एक कर्मचारी अशोक मिश्रा पिछले तीन-चार साल से छात्र के साथ कुकर्म कर रहा था। आरोपी हर बार छात्र को स्कूल के बाथरूम या फिर छत पर ले जाता था और कुकर्म करता था। आरोपी बच्चे को धमकी देता था कि किसी को बताने पर वह उसके माता पिता को जान से मार देगा।
लंबे समय तक जुर्म सहने के बाद मंगलवार दोपहर छात्र ने आपबीती अपने माता-पिता को सुनाई। इसके बाद परिजन सूरजपुर कोतवाली पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्कूल बीजेपी के एक नेता का है। स्कूल प्रबंधन ने मामले में चुप्पी साध ली है। स्कूल की चेयरपर्सन कुशल सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस संबंध में सीओ ग्रेटर नोएडा-1 अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि छात्र का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।