नौतनवा –ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत
नौतनवा –ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह खास ग्रामसभा में सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उक्त गांव की 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई । पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश और ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। बुधवार की सुबह 6:00 बजे चकदह खास में मैरून पत्नी असलम घर से कहीं जा रही थी उसी बीच गांव के विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की वह चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी तत्काल मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैक्टर ट्राली को अपने हिरासत में लेका और आवश्यक कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।