रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से पांच जिंदा जले
रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से पांच जिंदा जले
संवाददाता-लक्ष्मीकान्त जायसवाल
आई एन न्यूज ब्यूरो सिद्वार्थनगर::सिद्वार्थनगर जिले के चिल्हिया थानांतर्गत लखनापार गांव में बीती रात एक रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गये। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इबारत पुत्र समसुल्लाह अपने छप्पर के मकान में अपने बीबी और तीन बच्चों के साथ सोया हुआ था। अचानक घर मे आग लग गई और देखते ही देखते आग इतना भयानक हो गई कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। घटना में समसुल्लाह कि बीबी और उसका एक 6 साल , 3 शाल और 11 महीने की एक लड़की तीनो की जल कर मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि समसुल्लाह बुरी तरह से जल गया है उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच में जुट गयी है।